Topic:- Morbi bridge collapse
हाल ही में हुए मोरबी ब्रिज हादसा को लेकर एक ताजा खबर आ रहा है की दुर्घटना के दिन 3,165 टिकट बेचे गए थे, रिपोर्ट में कहा गया है। (Morbi bridge collapse)
जय हिन्द मेरे प्यारे दोस्तों ,
स्वागत है आप का हॉट टॉपिक के इस ब्लॉग आर्टिकल मै आप का होस्ट एंड दोस्त कुमार अनुभव ले कर के आया है में ताजा तरीन खबर खबर ले कर के की जिस दिन मोरबी ब्रिज हादसा हुआ था उस दिन जो लोग वहां आये हुए थे सब को मिलकर के कुल 3,165 टिकट बेचे गए थे। चलिए जनते है क्या ही न्यूज़
आप को बता दे की मोरबी ब्रिज हादसा में 45 से अधिक बच्चों सहित 140 लोगों की मौत हो गई थी। और अब एनडीटीवी के जांच पड़ताल से बताया जा रहा ही की गुजरात के मोरबी में जिस दिन पुल गिरा था, उस दिन आगंतुकों को 3,165 टिकट बेचे गए थे।
और ये भी बताया गया की इतनी बड़ी भीड़ से निपटने के लिए सुरक्षा गार्ड अप्रशिक्षित हैं। जिसके कारण मोरबी में ब्रिटिश काल का सस्पेंशन ब्रिज 30 अक्टूबर को ढह गया और बताया गया कि पुल की क्षमता एक समय में 150 लोगों की थी और यह जंग खा चुका था।
मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने कहा, "यह एक बहुत बड़ी त्रासदी है और इसके लिए अनुबंध के पुरस्कार, अनुबंध से सम्मानित पार्टी की साख, दोषियों के लिए जिम्मेदारी के आरोप को देखने के लिए साप्ताहिक निगरानी की आवश्यकता होगी।"सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि मोरबी ब्रिज ढहने की घटना एक "भारी त्रासदी" थी और गुजरात उच्च न्यायालय से समय-समय पर सुनवाई करने के लिए कहा, जो पहले से ही इसी मुद्दे पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की सुनवाई कर रहा है।
गुजरात पुलिस ने पुल ढहने की त्रासदी में आईपीसी की धारा 304 और 308 (गैर इरादतन हत्या) के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की है। गुजरात सरकार ने पुल ढहने की घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।
क्या था मोरबी ब्रिज हादसा इसके ऊपर पहले ही आर्टिकल लिखा जा चूका है जिसका लिंक नीचे दिया जाया है।
1. 30 October 2022 Morbi bridge collapse (30 अक्टूबर 2022 को 143 साल पुराने मोरबी पुल ढह गया है )
3. India played essential role at G20 summit: US
0 Comments
You have a any Doubt please comment.